Breaking

Your Ads Here

Saturday, September 28, 2024

आईएमए भवन में निशुल्क ओपीडी का आयोजन आज

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विश्व हृदय दिवस होने के उपलक्ष्य में आईएमए भवन में निशुल्क ओपीडी का आयोजन होगा, जिसमे हृदय की जॉच एवं इसी के साथ एक विश्व बधिर सप्ताह नाक, कान, गला, रोग जॉच का शिविर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे डा हरि मोहन चौधरी, डा अमित शर्मा, डा सुमित उपाध्याय, डा एसएस गुगलानी मरीजो की जाँच करेगे।

अंतर्राष्ट्रीय बधिर सप्ताह (23-29 सितंबर 2024) के अवसर पर, AOI Mrt द्वारा बधिरता जागरूकता कार्यक्रम और स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन 29 सितंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुनने की क्षमता खोने (श्रवण दोष) के प्रति जागरूकता बढ़ाने और शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप के महत्व को समझाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। शिविर में निम्नलिखित सेवाएँ दी जाएंगी। 

डॉक्टर संदीप जैन ने बताया, समुदाय के सभी सदस्यों को इस स्वास्थ्य पहल में भाग लेने और अपनी श्रवण क्षमता की देखभाल के लिए जागरूक होने का आमंत्रण दिया जाता है। श्रवण दोष रोके जा सकते हैं और समय पर पहचान होने पर उसका समाधान भी किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से AOI Mrt लोगों को उनके श्रवण स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। आइए, बधिरता से प्रभावित लोगों के जीवन में बदलाव लाने और एक समावेशी समाज की दिशा में काम करने के लिए एक साथ कदम बढ़ाएं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here