Breaking

Your Ads Here

Friday, August 23, 2024

नन्हें बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन कर सभी का मन मोहा


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। किला रोड स्थित एस. आर. इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के लिए अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गई। 

मटकी डेकोरेशन, मोरपंख एवं बांसुरी निर्माण जैसी अनेक मनोरंजक एवं स्चनात्मक गतिविधियों में वि‌द्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छात्र राधा-कृष्ण तथा गोप-गोपी की वेशभूषा में तैयार होकर आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। इस अवसर पर वि‌द्यालय के निदेशक डॉ० स्वतंल चौहान, प्रधानाचार्या श्वेता तोमर, संचालिका सरिता शर्मा सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। प्रधानाचार्या ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। निदेशक ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। जिस प्रकार श्रीकृष्ण व्यक्ति के कर्मों को सर्वोपरि रखने का ज्ञान देते थे। हमें भी अपने कर्म करते रहना चाहिए। हमें अपने जीवन में मित्रता, प्रेम, सद्‌भावना जैसे जीवन मूल्यों को अपनाना चाहिए।

नन्हें बच्चों ने राधा कृष्ण बनकर श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने राधा कृष्ण के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका अनु सिंद, जूबी अली, रीतू कश्यप एवं रेनू महाजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here