Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 13, 2024

सुभारती मेडिकल कॉलेज की नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ) की छात्राओं ने सैनिकों को बांधी राखी



 अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती मेडिकल कॉलेज की नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) की छात्राओं ने सेना के 22 डिवीजन की 9 इंजीनियरिंग रेजिमेंट में कर्नल राजेश त्यागी के नेतृत्व में जाकर फौजियों को राखी बांधी।

कार्यक्रम के संयोजक भव्या विजिताप्रागी शर्माउमंग बंसलजितेश घावलेमनी राजवंशीलक्ष्य कुमार अग्रवालअनमोल राम मलिक रहें। कुल 50 छात्राओं ने राखी बांधी। डॉ. वीरोत्तम तोमर (अध्यक्षएनएमओमेरठ प्रांत) की भी सहभागिता रही। सुभारती डिफेन्स एकेडमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी ने बताया कि रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सुभारती मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने फौजी भायों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा हेतु कामना की। उन्होंने कहा कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भारतीय संस्कृति के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र और अटूट प्रेम का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि देश सेवा में घर से दूर डयूटी कर अपना फर्ज निभा रहे फौजियों को सम्मान देते हुए सुभारती मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने राखी बांधकर उनकी दीर्घायु के लिए कामना की। उन्होंने बताया कि सभी फौजियों ने अपनी बहनों को सुरक्षा का वचन देते हुए समाज में प्रेमसमर्पण और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सुभारती डिफेंस एकेडमी विद्यार्थियों को देश सेवा से जोड़ने के साथ उन्हें सामाजिक कार्यो के प्रति भी प्रेरित किया जा रहा है।

 

सैनिकों को राखी बांधकर आने पर कुलपति कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियालसीईओ डॉ. शल्या राजप्रतिकुलपति डॉ. हिमांशु ऐरनलोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित रविन्द्र ने अपनी शुभकामनाएं देकर छात्राओं को देशसेवा हेतु प्रोत्साहित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here