Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 13, 2024

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाली राष्ट्रीय तिरंगा बाइक रैली

नित्य संदेश, मेरठ। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री सय्यद इब्राहिम तिरंगा बाइक रैली मे शामिल होने के लिये मेरठ सर्किट हाऊस पहुँचे, जहाँ उनका स्वागत अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, पश्चिम उत्तर प्रदेश मंत्री मुजाहिद साजो, फिरोज, यूनुस, समीर, सनी, सादिक सैफी ने किया। 

इसके पश्चात नौचंदी मैदान स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर, भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके बाइक रैली का शुभारम्भ किया गया। महानगर अध्यक्ष अंजुम निजामी, जिला अध्यक्ष नईम तोमर के संयुक्त नेतृत्व मे बाइक रैली नौचंदी मैदान से शुरू होकर एल ब्लॉक चुंगी पर रैली का समापन हुआ। रैली मे भारत माता की जय, वंदे मातरम् , हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। रैली मे क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, क्षेत्रीय मंत्री मुजाहिद साजो, महानगर उपाध्यक्ष यूसुफ कुरैशी, शादाब शाह, महानगर मंत्री जीशान गाजी, शाहफैसल सैफी, जिला महामंत्री जोगेन्द्र सिंह, जिला मंत्री आसिफ अंसारी, यूनुस, समीर, सनी, फैज अहमद, राजा गाजी, फैसल राव, फखरुद्दीन, आकिल अंसारी, आरिफ खान, सिराजुद्दीन, शुऐब, मौ.अख्तर, रविन्द्र सिंह, मंदीप सिंह, आलोक, प्रदीप, राशिद, शकील, मोहसिन, अनीस, अख्तर अली, जुबैर, साकिब आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here