नित्य संदेश, ब्यूरो
मेरठ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में एंटी रैगिंग अवेयरनेस महोत्सव का आयोजन
12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच में किया जा रहा है। उक्त क्रम में मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर के
व्यवसायिक शिक्षण संस्थान (आईबीएस) के सेमिनार हाल में विशेष व्याख्यान / सेमिनार
का संपन्न हुआ। का
र्यक्रम में रैगिंग से संबंधित कानूनी
पहलुओं पर चर्चा करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में प्रादेशिक
पुलिस सेवा की अधिकारी शुचिता सिंह (क्षेत्राधिकारी दौराला) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर जयमाला बिश्नोई (निदेशक, आईबीएस
एवं डीन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ) ने की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रवि प्रकाश (असिस्टेंट प्रोफेसर) तथा कार्यक्रम की सहसंयोजक डॉक्टर स्वाति शर्मा रहीं।
मुख्य अतिथि सीओ सुचिता सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर
शिक्षण संस्थानों में छात्रों के बीच के झगड़ा आपस की ना समझी एवं अप अपरिपक्वता
से होते हैं। सामान्यतः यह देखा जाता है कि नए छात्र वरिष्ठ
छात्रों का सम्मान नहीं करते तथा वरिष्ठ छात्र संस्थान पर अपना एकाधिकार समझने
लगते हैं। उन्होंने कहा कि नए छात्रों
को अपने वरिष्ठ छात्रों का सम्मान करना चाहिए तथा वरिष्ठ छात्रों को यह समझना
चाहिए कितने छात्रों के प्रति प्रेम स्नेह तथा मार्गदर्शन देना उनकी नैतिक
जिम्मेदारी है तथा वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के किसी भी कार्य से नव आगंतुक छात्रों
को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
प्रोफेसर जयमाला ने भी नव आगंतुक तथा
पुरातन छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास एवं नवाचार सीखने की प्रेरणा के साथ
आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन आयुषी त्यागी एवं निकिता
ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर संजय सिंह, डॉ. रीना
सिंह, डॉ. राहुल शर्मा, डॉक्टर नीरज चौधरी, डॉक्टर पूजा चौहान, डॉ. शिखा
वशिष्ठ, डॉ. प्रिया, डॉ. शिवानी, डॉ. मणि गर्ग, डॉ. रविशा आदि
उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्थान के प्लेसमेंट
अधिकारी मनु शर्मा, सहदेव जिंदल, जय भारत तिवारी, मोहित सिंह एवं अवनीश तिवारी आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment