नित्य
संदेश, ब्यूरो
मेरठ।
लोहिया नगर थाना क्षेत्र में रेशम कारोबारी के यहां हुई 50 लाख की लूट प्रकरण में मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी
पीड़ित कारोबारी के आवास पर जाकर मिले। थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय से व्यापारी
नेताओं ने बात की और व्यापारी की
सुरक्षा की मांग की।
शैंकी वर्मा ने कहा, जनपद में अपराध चरम पर है। सुरक्षा की
स्थिति देखते हुए वह दिन दूर नहीं जब व्यापारी कप्तान साहब को अपने प्रतिष्ठानों
की चाबी सौंपने को मजबूर होगा। जीतू नागपाल ने कहा, चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर 8 से 10 लुटेरे कैसे खुलेआम लूट को अंजाम दे रहे हैं, कल इस संबंध में पीड़ित व्यापारी के
साथ कप्तान साहब से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जीतू
नागपाल, व्यापारी नेता शैंकी वर्मा, अनस ठाकुर, कामिल, सैफुद्दीन,
विनीत शर्मा आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment