अजय चौधरी
नित्य संदेश, मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स, संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की मेरठ इकाई द्वारा एमआईईटी में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मेरठ अध्यक्ष अजय चौधरी ने की, जबकि संचालन महामंत्री ललित ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रदेश महामंत्री का स्वागत मेरठ के पत्रकारों ने शाल ओढ़ाकर किया।
बैठक के दौरान प्रदेश महामंत्री ने उत्तर प्रदेश में संगठन द्वारा किए जा रहे विभिन्न पत्रकार हित कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (उपज) सदैव पत्रकारों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए तत्पर है। संगठन का उद्देश्य पत्रकारों की समस्याओं को उजागर करना, उनके समाधान के लिए प्रयास करना और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखना है। उपज पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करता है और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा ने पत्रकार हितों पर चर्चा की, जबकि संगठन महामंत्री राजू शर्मा ने पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने और सभी पत्रकारों को एकजुट रहने पर जोर दिया। जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी ने पत्रकारों के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला सचिव जाकिर तुर्क ने मेरठ जिले में पत्रकारों की एकजुटता को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर अखिल गौतम, बागपत जिला अध्यक्ष मनोज उज्जवल, राहुल और अन्य पत्रकार साथी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment