Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 27, 2024

मजदूर की पीट पीट कर हत्या, पीड़ित परिवार से मिला सैफी संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल


नित्य संदेश ब्यूरो 
हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के हरोडा मोड सर्वोदय पब्लिक स्कूल के पास मोहम्मद आसिफ सैफी पुत्र जहीर अहमद सैफी के बेटे का मजदूर के पैसे मांगने पर कुछ दबंग लोगों ने लाठी, डंडे और तेज़धार हथियारों से जनलेवा हमला किया और मरने की हालत में छोड़ कर फरार हो गए, जिसकी अस्पताल में पहुंचने पर मृत्यु हो गई।

मंगलवार को सैफी संघर्ष समिति पंजी. से हसीन अहमद सैफी (राष्ट्रीय अध्यक्ष) की जानिब से एक प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि इस दुख की घड़ी में सैफी समाज की तरफ से हर संभव मदद के साथ आपके साथ है। इस टीम का हिस्सा रहे अफजाल सैफी (इंदरगढ़ी), जाकिर अली सैफी (मसूरी), हाजी यामीन सैफी (इंदरगढ़ी), बाबा खान सैफी (गाजियाबाद), इकराम सैफी (कबट्टा) आदि मौजूद रहे।
                      
           

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here