Breaking

Your Ads Here

Monday, August 26, 2024

13वां ऑल इण्डिया विवेक पाण्डे मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट 5 सितम्बर से

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर पिछले 12 सालों से हो रहे ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष भी आईटीआई के मैदान पर आईटीआई क्रिकेट एकेडमी के द्वारा 13वां ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 5 सितम्बर से आईटीआई के मैदान पर किया जा रहा है। 

टूर्नामेंट के वाईस चैयरमैन डा. केपी पाण्डेय पिता स्व. विवेक पाण्डेय ने बताया विवेक पाण्डेय एक होनहार क्रिकेट खिलाडी थे, उन्होंने सेंट्रल कोचिंग कैम्प व मीनू मनकट ट्रॉफी में मेरठ का प्रतिनिधित्व किया व राईट आर्म लैग स्पीनर थे। टूर्नामेंट के अध्यक्ष सीपी अग्रवाल ने बताया विवेक पाण्डेय को याद करके इस टूर्नामेंट का आयोजन लगातार 12 वर्षों से सफल हो रहे इस बार भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी खिलाडी को याद करके उसको श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। टूर्नामेंट के वाईस प्रेसिडेंट उपासना सिंह ने बताया कि 12 वर्षों से किसी खिलाडी को दुनर्नामेंट के बहाने याद करके उसकी याद में टूर्नामेंट कराना एक महान परम्परा है जिससे उस खिलाडी को श्रद्धांजलि दी जाती है।

आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 13वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पौशाकों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 7 साल से 10 साल तक की चार टीमें ऋषभ क्रिकेट एकेडमी जूनियर ग्रीन, जूनियर ब्लू, जूनियर रेड व आईटीआई क्रिकेट एकेडमी जूनियर की टीमों के अलावा 14 साल से 18 साल तक की टीमें आईटीआई किंग, आईटीआई क्रिकेट एकेडमी रेड, आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ब्लू, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, ऋषभ एकेडमी, मुरादाबाद 11. अमृतसर 11. हापुड क्रिकेट एसोसिएशन, बुलन्दशहर 11 आदि टीमें भाग लेने की सम्भावना है।

टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जायेगा इसमें प्रत्येक टीम तीन-तीन लीग मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले जायेंगे। हर मैच में मैन ऑफ दी मैच व सभी विजेता व उप विजेता के साथ साथ सभी टीमों को प्रमाण पत्र के साथ साथ मूवमेंटों व विशेष पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर उदयवीर सिंह, कुलदीप चौधरी, अरमान अंसारी, प्रियांशु राजपूत, प्रियांशु, भगन, प्रवीन आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here