Breaking

Your Ads Here

Friday, January 23, 2026

डीजे बजाने वाले पतंगबाजों के इस बार पैसे गए पानी में, बारिश ने बिगाड़ा बसंत पंचमी का माहौल



तरुण आहूजा 

नित्य संदेश, मेरठ। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या से ही शहर के कई इलाकों में पतंगबाजी का माहौल बन गया था। शास्त्री नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में कुछ युवकों ने छतों पर डीजे की तेज आवाज के साथ पतंग उड़ाने की तैयारी कर ली थी। देर रात तक डीजे की धुनों पर नाच-गाना चलता रहा और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लेकिन मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह होते ही हुई बारिश ने पूरा माहौल बिगाड़ दिया। 


बारिश के चलते न तो पतंग उड़ सकी और न ही डीजे की धूम देखने को मिली। जिन युवकों ने डीजे, साउंड सिस्टम और अन्य इंतजामों पर मोटा खर्च किया था, उनके सारे पैसे इस बार पानी में बह गए। बारिश के कारण पूरे दिन युवा उदास नजर आए। जो युवक रात को डीजे की धुन पर छतों पर थिरक रहे थे, वे बारिश के चलते घरों में रजाइयों में दुबके रहे। छतें खाली रहीं और आसमान में पतंगों की जगह बादल छाए रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बसंत पंचमी पर पतंगबाजी का खास उत्साह रहता है, लेकिन इस बार बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया। वहीं कुछ लोगों ने राहत की सांस भी ली, क्योंकि तेज डीजे और शोर-शराबे से उन्हें परेशानी हो रही थी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here