नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। खिर्वा रोड स्थित तेज पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया।
छात्र - छात्राओं में देशभक्ति की भावनाओं को जागृत करने के लिए वीर शहीदों और देश के नायकों के विषय में विस्तार से बताया गया। अपने उद्बोधन में डॉक्टर टीपी सिंह, प्रबंध निदेशक तेज पब्लिक स्कूल ने कहा कि देश की युवा शक्ति ही श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण करती है। उन्होंने कहा अनुशासन और संस्कार शिक्षा के मंदिर में अति आवश्यक है, यहीं से एक श्रेष्ठ नागरिक बनने की नींव पड़ती है। स्कूल एडवाइजर सुभाष चंद्र नलवा ने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सकारात्मक भावनाओं को ग्रहण करने और नकारात्मक भावनाओं से दूर रहने के लिए आग्रह किया, उन्होंने कहा कि हम जैसा सोचते हैं, सुनते हैं, और देखते हैं वैसे ही बन जाते हैं। स्कूल प्रिंसिपल डॉक्टर नीतू सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं में राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है और हम सभी को अपने राष्ट्र के लिए समर्पित होने का जज़्बा भी पैदा होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल अध्यापकगण सतेंद्र कुमार (स्पोर्ट्स टीचर), अनुज त्यागी, मोहित, डा. अमित नागर, अभिषेक त्यागी, मीडिया मैनेजर यशपाल एस. जांगिड़, अनु शर्मा, सरिता, अंजू, कविता, रूबी, शालिनी, रेखा, रजनी, पूर्ति, श्वेता, सपना, प्रीति, मीना, तथा राहुल सोम, अंकित अरोड़ा सहित सभी सीनियर छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment