नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। युवाओं में नव जागृति और चेतना लाने व कर्तव्य भावना बढ़ाने हेतु क्लब-60 द्वारा 18 वर्षीय नए वोटरों को सम्मानित किया जाएगा।
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर तिरंगा पार्क में हुए उत्सव में यह निर्णय लिया गया कि युवाओं को आगे बढ़ कर अपना मताधिकार लेने हेतु प्रेरित किया जाए। इसी उद्देश्य से यह दस दिवसीय अभियान शुरू किया गया है,जो नए वोटर बनने की अन्तिम तिथि 6 फरवरी 2026 तक चलेगा। गत 1 जनवरी को 18 वर्ष के हो चुके सभी युवा मतदाता बनने योग्य हैं।अत: शिक्षासेतु के 101 छात्र छात्राओं को अभियान में लगाया गया है, ताकि वे अपने बीएलओ से सम्पर्क करके या आन लाइन घोषणापत्र व फार्म 6 भर अपने नाम नई वोटर सूची में जुड़वाने की प्रक्रिया समय रहते पूरी करें। साथ ही अपने सभी युवा मित्र,पड़ौसी व परिजनो आदि को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इस सम्बंध में 25 जनवरी को अपने मन की बात कार्यक्रम प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था। फाइनल वोटर लिस्ट प्रकाशित होने पर टैगोर पार्क में आयोजित होने वाले युवा मतदाता महोत्सव मे नए वोटरों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर वीरेन्द्र शर्मा, एस के सिंह, आर के चढ़ढा, मुकेश गोयल, भूपेंद्र तोमर,प्रमोद राजवंशी व नीरज मित्तल आदि उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment