रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। क्षेत्र के अमरसिंह पुर निवासी एस आई अनिल कुमार नोएडा सेक्टर126 थाने में तैनात का थाना प्रभारी सुमनेश कुमार ने सेवानिवत होने पर फूल माला पहनकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत कर उनके कार्यकाल की सहराना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की वही अपने पैतृक गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया जिसमें रवि किशन अनिल कुमार प्रधान सुखके सिंह बसपा नेता विमल कुमार बाबूराम ब्रह्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे

No comments:
Post a Comment