नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बंगाल विधानसभा चुनाव की रणनीति एवं संगठनात्मक तैयारियों को लेकर 30 जनवरी को कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में आगामी चुनावों के संबंध में बंगाल प्रभारी की घोषणा तथा संगठनात्मक जिम्मेदारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मेरठ से विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उनकी संगठनात्मक क्षमता, चुनावी अनुभव एवं जनसंपर्क के व्यापक अनुभव को देखते हुए उन्हें इस उच्चस्तरीय बैठक में सहभागिता हेतु बुलाया गया है। बैठक को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय संगठन के प्रमुख रणनीतिकार श्री सुनील बंसल संबोधित करेंगे। श्री बंसल अपने संबोधन में बंगाल चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति, संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने तथा आगामी कार्ययोजना पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस बैठक को बंगाल चुनाव की दिशा और दशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है। बैठक में विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चुनावी प्रबंधन, बूथ स्तर की मजबूती और जनसमर्थन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

No comments:
Post a Comment