नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय -"सुरक्षित वाहन चालान में युवाओं की भूमिका" रहा।
भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़कर प्रतिभाग किया एवं सुरक्षित वाहन चालान में युवाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार रखें। वक्ता के रूप में मुख्य रूप से अलका पासी, शीतल कुमारी, तान्या शर्मा, कंचन, असमी, गुनगुन सैनी ,राधिका, गुलाफशाह रही। प्रथम स्थान पर बी o एडo प्रथम वर्ष की छात्रा अलका पासी, द्वितीय स्थान पर बीo एo प्रथम वर्ष की छात्रा गुनगुन सैनी, एव तृतीय स्थान पर बीo एo द्वितीय वर्ष की छात्रा असमी रहीl भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर मोनिका चौधरी एवं शालिनी सिंह के द्वारा किया गया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि युवा देश के कर्णधार है अतः सड़क सुरक्षा में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके मौत के आंकड़ों को कम किया जा सकता हैं क्योंकि अकड़े यह बताते हैं कि सड़क सुरक्षा से होने वाली मौत में सबसे अधिक संख्या युवाओं की होती है। सड़क सुरक्षा की नोडल प्रोफेसर लता कुमार ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से परिचित करते हुए छात्राओं को जागरूक किया।निर्णायक मंडल में प्रोफ़ेसर गीता चौधरी एवं डॉक्टर नेहा रही।

No comments:
Post a Comment