Breaking

Your Ads Here

Monday, January 12, 2026

"सड़क सुरक्षा अभियान" के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, माधवपुरम में "सड़क सुरक्षा अभियान" के अंतर्गत सड़क सुरक्षा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वितीय इकाई द्वारा प्रोफ़ेसर मोनिका चौधरी के नेतृत्व में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत 50 छात्राओं ने मलिन बस्तियों का भ्रमण किया तथा वहाँ निवास करने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी दी। साथ ही दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अनिवार्यता एवं उसके महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता फैलाना था।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंजू सिंह द्वारा किया गया। 

उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी छात्राओं से सुरक्षित यातायात अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर लता कुमार, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ नेहा सिंह, डॉ रूबी, डॉ अरविन्द कुमार एवं डॉ गजेन्द्र उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here