-मेरठ से गहरा जुड़ाव, उनके चयन से मेरठवासियों में खुशी
की लहर
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मेरठ से गहरा जुड़ाव रखने वाले भारतीय जनता पार्टी
के वरिष्ठ नेता विजय भारद्वाज को स्टील मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत स्टील कंज़्यूमर
फोरम एवं आयरन स्टील कंज़्यूमर अफेयर्स (डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ एंड जस्टिस)में नेशनल डायरेक्टर
पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विजय भारद्वाज वर्तमान में भाजपा किसान मोर्चा, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश के सह सोशल मीडिया प्रभारी हैं तथा पूर्वांचल बिहार जन कल्याण समिति के
राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने स्टील मंत्रालय
एवं डिपार्टमेंट ऑफ लॉ एंड जस्टिस में राष्ट्रीय डायरेक्टर पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण
किया। इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता के दौरान स्टील कंज़्यूमर फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष
ने विजय भारद्वाज को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। गौरतलब है कि विजय भारद्वाज इससे पूर्व
भी अनेक संवैधानिक एवं राजनीतिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे भारत सरकार के
सेंसर बोर्ड (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय) के सदस्य भी रह चुके हैं। भाजपा संगठन में
उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, स्वच्छ भारत
अभियान उत्तर प्रदेश भाजपा के संयोजक जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन
किया है।
राजनीति के साथ-साथ फिल्मों में सक्रिय
बतादे कि विजय भारद्वाज का राजनीति के साथ-साथ फिल्म एवं
सांस्कृतिक क्षेत्र में भी लंबा योगदान रहा है। वे लगभग 20 वर्षों तक बॉलीवुड में फिल्म
निर्माता एवं निर्देशक के रूप में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने देशभर के हजारों अनाथ बच्चों
को नंबर वन ड्रामेबाज़ सीजन 1, 2 और 3 में कलाकार के रूप में अवसर दिलाकर राष्ट्रीय
टेलीविजन मंच तक पहुँचाया। विजय भारद्वाज ने कई हिंदी फिल्मों में कार्य किया है तथा
भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रहित के विषयों पर अनेक डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण
भी किया है।
कोरोना काल में की जनता की सेवा
कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने बढ़-चढ़कर जनता की सेवा
की, चाहे वह कंबल वितरण, सामूहिक भंडारा, रक्तदान शिविर या स्वच्छता अभियान हो, वे
अपनी टीम के साथ निरंतर सक्रिय रहे। उनकी इस नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों
में उत्साह और हर्ष का वातावरण है।

No comments:
Post a Comment