Breaking

Your Ads Here

Monday, January 5, 2026

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पाँच नई शाखाएं खोली



नित्य संदेश ब्यूरो

मुरादाबाद। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन एसएफबी) ने सालारपुरधलेरीधामपुरभरवारी और मुंगरा बादशाहपुर में पाँच नई शाखाएँ शुरू कीं। यह कदम राज्य की विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने की बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैताकि मोहल्ले के छोटे कारोबारियों से लेकर नए घर खरीदने वालों तक को आसानी से बैंकिंग सुविधाएँ मिल सकें।


इन नई शाखाओं के साथ उज्जीवन एसएफबी ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में अपनी पकड़ और मजबूत की है। फिलहाल बैंक 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 98.8 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएँ दे रहा है। ये पाँचों माइक्रोबैंकिंग (एमबी) आधारित शाखाएँ ग्रुप लोन (जीएल) और इंडिविजुअल लोन (आईएल) की सुविधा देंगीजिससे संबंधित क्षेत्रों में बैंक की पहुँच और सेवाएँ दोनों बढ़ेंगी। इस विस्तार पर बात करते हुए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के माइक्रोबैंकिंग और गोल्ड लोन प्रमुख विभास चंद्रा ने कहा, "उत्तर प्रदेश में इन पाँच नई शाखाओं की शुरुआत उन बाजारों में मौजूदगी बढ़ाने की बैंक की रणनीति का हिस्सा हैजहाँ मजबूत आधार और ग्राहकों की माँग काफी अधिक है। राज्य में छोटे कारोबारियोंस्वरोज़गार करने वालों और माइक्रो एंटरप्राइजेज़ की संख्या काफी अधिक हैजो वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की बैंक की प्राथमिकता से पूरी तरह मेल खाती है। ज़मीनी स्तर पर मजबूत मौजूदगी के जरिए बैंक का लक्ष्य ग्राहकों तक और करीब से पहुँचनासाथ ही स्थानीय आर्थिक विकास में भी सहयोग करना है। यह कदम उत्तर भारत के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र पर उसके रणनीतिक फोकस को और मजबूत करता है।


वित्तीय सुविधाएँ लगातार उपलब्ध करा रहा

उज्जीवन एसएफबी के 98.8 लाख ग्राहकों में 3.5 लाख सिर्फ एसेट वाले ग्राहक, 50.2 लाख सिर्फ लायबिलिटी वाले ग्राहक और 45.1 लाख ऐसे ग्राहक शामिल हैंजिनके पास एसेट और लायबिलिटी दोनों तरह के संबंध हैं। यह बैंक की संतुलित और समावेशी विकास रणनीति को दर्शाता है। बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग्स और करंट अकाउंटफिक्स्ड और रिकरिंग डिपॉजिटडीमैट और इंश्योरेंस सेवाओं के साथ-साथ माइक्रोफाइनेंसहाउसिंगएमएसएमईकृषिवाहन और गोल्ड लोन जैसी कई तरह की वित्तीय सुविधाएँ लगातार उपलब्ध करा रहा है।


10 लाख से 10 करोड़ रुपए तक का लोन

विभिन्न क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए उज्जीवन एसएफबी बिज़नेस लोन के तहत 10 लाख से 10 करोड़ रुपए तक का लोन देता है। वहींअफोर्डेबल हाउसिंग लोन 5 लाख से 75 लाख रुपए तकमाइक्रो मॉर्गेज लोन 3 लाख से 15 लाख रुपए तकगोल्ड लोन 25,001 रुपए से 25 लाख रुपए तक और वाहन लोन 26,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक उपलब्ध हैं। जमा के मामले में भी बैंक आकर्षक ब्याज दरें दे रहा हैजहाँ सेविंग्स अकाउंट पर सालाना 7.25% तक और सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.95% तक ब्याज मिलता है।


'हैलो उज्जीवनग्राहकों को देता है बेहतर अनुभव

डिजिटल सुविधाओं के मोर्चे पर भी बैंक लगातार अपनी मौजूदगी मजबूत कर रहा है। मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग के लिए उज्जीवन ईज़ी और आसान इस्तेमाल के लिए स्थानीय भाषाविज़ुअल और वॉइस आधारित ऐप 'हैलो उज्जीवनग्राहकों को बेहतर अनुभव देता है। इसके अलावा वीडियो बैंकिंगयूपीआई पेमेंटआईएमपीएसएनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध हैंताकि हर तरह के ग्राहक सुरक्षित और बिना रुकावट लेन-देन कर सकें।


सितंबर 2025 तिमाही में बैंक का प्रदर्शन

सितंबर 2025 तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा। बैंक की कुल जमा राशि में सालाना आधार पर 15% बढ़त दर्ज की गईजबकि कासा डिपॉजिट 22% की बढ़त के साथ 10,783 करोड़ रुपए तक पहुँच गया और 10,000 करोड़ रुपए का आँकड़ा पार कर गया। वहींबैंक का कुल लोन पोर्टफोलियो 14% बढ़कर 34,588 करोड़ रुपए हो गया। रणनीतिक तौर पर किए गए विविधीकरण की वजह से सुरक्षित लोन की हिस्सेदारी बढ़कर 47% हो गई।


7,932 करोड़ रुपए का डिस्बर्समेंट किया

इस तिमाही में बैंक ने अब तक का सबसे ज्यादा 7,932 करोड़ रुपए का डिस्बर्समेंट किया। एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिलाजहाँ पीएआर घटकर 4.45% हो गया और जीएनपीए 2.5% पर स्थिर रहा। वित्त वर्ष 2026 की योजना के तहत बैंक ने इस तिमाही में 14 नई शाखाएँ भी खोलीं। साथ हीउज्जीवन एसएफबी ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आरबीआई में आवेदन किया हैजिस पर फिलहाल निर्णय का इंतज़ार है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here