नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को मेरठ इलेवन और गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। इसमें जीटीबी की ओर से नीरव और देवांश ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।
मेरठ इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसमें टीम की ओर से सार्थक ने 38, जीशान ने 36, ईशांत ने 33 और अदीप व विराश ने 32-32 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में नीरव ने पांच, अर्जुन ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 18.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए और एक विकेट से जीत प्राप्त की। टीम की ओर से देवांश ने 48, मुआज ने 40, शम्स ने 35व तोहिदूर ने 30 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में सार्थक ने तीन, आयुष ने तीन व सुभान ने तीन विकेट लिए। क्रिकोट कोच अतहर अली ने बताया कि शनिवार को भी एक मैच खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment