Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 28, 2026

उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम: रोजगार, उद्यमिता, विकास, अवसर एवं आनंद मेले का आयोजन


सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर। शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव के संरक्षण, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. वी. पी. बैरागी के मार्गदर्शन में ‘स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन गाइडेंस’ के अंतर्गत, करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सीमा तिवारी द्वारा ‘रोजगार, उद्यमिता विकास अवसर एवं आनंद मेले का आयोजन’ किया गया।

यह रोजगार मेला 800 से अधिक छात्राओं को शिक्षा से रोजगार, योग्यता से अवसर और आत्मनिर्भरता से नेतृत्व की दिशा में जोड़ने के लिए सशक्त प्रयास है । इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को रोजगार के विभिन्न अवसरों, उद्यमिता विकास योजनाओं तथा स्वरोजगार की संभावनाओं से अवगत कराना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. डी. श्रीवास्तव ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने एवं उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया । इस करियर मेले में शहर की लगभग पैंतालीस विभिन्न प्रतिष्ठित एवं अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें, जहाँ छात्राओं को सीधे प्लेसमेंट, इंटर्नशिप एवं रोजगार से संबंधित सुनहरे अवसर प्राप्त हुए। यह कंपनियाँ फार्मा, फाइनेंस, बैंकिंग, मानव संसाधन (HR), डिजिटल मार्केटिंग, हेल्थकेयर एवं शिक्षा जैसे विविध एवं उभरते क्षेत्रों से संबंधित थी, जिससे छात्राएँ अपनी रुचि एवं योग्यता के अनुसार करियर चयन कर सकी। 

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को स्वरोज़गार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टॉल लगाने का अवसर प्रदान किया गया । छात्राओं ने हस्तशिल्प (Handicrafts), कला एवं क्राफ्ट सामग्री, सजावटी वस्तुएँ, सिलाई – कढ़ाई की वस्तुएं, ज्वेलरी, पेंटिंग, उपहार के लिए वस्तुएं, सुखी खाद्य वस्तुएं आदि के स्टॉल लगाए ।
          
कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र इंदौर महाप्रबंधक श्री स्वप्निल गर्ग द्वारा छात्राओं को अपने उत्पाद एवं कलाकृतियों का पंजीयन करा कर स्वयं के उद्योग को स्थापित करने हेतु एवं सरकारी लोन सुविधाओं के बारे में बताकर छात्राओं को जागरूक किया । लघु उद्योग भारती पोलो ग्राउंड के पूर्व अध्यक्ष एवं आईटीआई इंदौर बोर्ड के डायरेक्टर श्री पंकज काले द्वारा स्वरोज़गार के नए अवसरों के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने इस रोज़गार मेले को सराहा और शुभकामनाएं प्रेषित की ।
       
करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सीमा तिवारी ने छात्राओं से कहा कि आप अपने आप पर आत्मविश्वास रखें। एक छोटा-सा विचार, सही प्रशिक्षण और उचित मार्गदर्शन के साथ बड़ा स्वरोज़गार बन सकता है। आज का प्रशिक्षण और यह जागरूकता कार्यक्रम आपके लिए अवसर का द्वार है—बस आपको आगे बढ़कर उसे अपनाना है। साथ ही उन्होंने लगभग 356 से अधिक छात्राओं के शॉर्ट लिस्ट होने की जानकारी भी दी ।
       
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रो सादिक खान द्वारा किया गया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. नेहा गुप्ता एवं डॉ अंतिम बाला शास्त्री द्वारा दी गई ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here