Breaking

Your Ads Here

Friday, January 30, 2026

नुक्कड़ नाटक एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में शासन के मंशानुरूप सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे प्रो०लता कुमार, प्रो० स्वर्ण लता कदम एवं डॉ०मनीषा भूषण के संयोजन में कराया गया।

सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत रील प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक कराए जाने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से न केवल अवगत कराना बल्कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सड़क पर चलने संबंधी नियमों का पालन करना क्यों आवश्यक है इसका सन्देश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र की धरोहर है,इसलिए उन्हें स्वयं के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखना उनका प्रमुख कर्त्तव्य है। सड़क पर चलते समय एक छोटी सी लापरवाही आपके लिए घातक सिद्ध हो सकती है और आपकी हानि आपके परिजनों पर भारी पड़ जाती है। 

छात्राओं ने हेलमेट के प्रयोग, कार में सीट बेल्ट के प्रयोग, सड़क पार करते समय ज़ेब्रा क्रॉसिंग या फुट ओवरब्रिज या अन्डर पास का प्रयोग करें, शराब पीकर वाहन न चलाये इत्यादि। नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की छात्राएं फ्राज़िया,राधिका,गुलफ्शाॅ एवं अदीबा ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान बी.एड. की छात्राएँ मुद्रा जैन,मनीषा कुमारी, खुशी गौतम एवं आयुषी ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान एनसीसी कैडेट्स आस्था,आँचल, तनुषा और प्रीति ने प्राप्त किया। रील प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुनगुन सैनी द्वितीय स्थान राधिका तृतीय स्थान फ़्राज़िया ने प्राप्त किया। 

महाविद्यालय प्राचार्य ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें जनपद एवं मण्डल स्तर पर उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता करने हेतु प्रोत्साहित किया। आज की दोनों ही प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में प्रो० गीता चौधरी, डॉ० दीपा गुप्ता, डॉ० रूबी ने अपनी निष्पक्ष भूमिका का निर्वहन किया रोड। सेफ्टी क्लब से प्रो०मोनिका चौधरी एवं डॉ॰ शालीन सिंह
कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here