नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शासन के निर्देश के क्रम में एनसीसी इकाई द्वारा शहीद दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महात्मा गांधी जी और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ठीक ग्यारह बजे दो मिनट का मौन धारण किया गया, जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह, प्राध्यापकों सहित एनसीसी कैडेट्स और छात्राओं ने सहभागिता की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आज़ादी में महात्मा गांधी का योगदान अविस्मरणीय है । शहीद दिवस हमें सभी सेनानियों को स्मरण करने का दिन है । कार्यक्रम का संयोजन और संचालन एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार ने किया ।
No comments:
Post a Comment