Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 27, 2026

श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस पर विविध आयोजन



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल होपेन्दर ठाकुर के संरक्षण तथा कैप्टन डा० लता कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए विविध आयोजन किए । 


सर्वप्रथम इकाई द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में सहभागिता की गई और तिरंगे को सलामी दी गई । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात कैडेट्स द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी सहभागिता की । महाविद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पूर्व एनसीसी कैडेट खुशी शर्मा के द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए । कैडेट्स द्वारा जलवा तेरा जलवा गाने पर आकर्षक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें कैडेट्स ने नृत्य के साथ मीनारों का भी प्रदर्शन किया । इसके पश्चात् प्राचार्य द्वारा कैडेट्स को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई । शारीरिक शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ भारती शर्मा के द्वारा कैडेट्स के लिए पिट्ठू दौड़ का आयोजन किया गया । 


समारोह के अंत में एनसीसी इकाई द्वारा पौधारोपण का आयोजन भी किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी इकाई की भूमिका और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की तथा सभी को बधाई दी । समस्त आयोजन एनसीसी अधिकारी कैप्टन लता कुमार के संयोजन में किए गए जिनमें 45 कैडेट्स ने सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here