Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 27, 2026

राष्ट्र सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं युवा : प्रोफेसर संगीता शुक्ला



- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 77 वाँ गणतंत्र दिवस 

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चाणक्य स्वामी विवेकानंद और चौधरी चरण सिंह जी के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्र सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं। हम सभी नागरिक युवा और संस्थान संविधान के आदर्शों को अपने आचरण में अपना वैज्ञानिक दृष्टि और नैतिक जिम्मेदारी से ही आत्मनिर्भर वह विकसित भारत का निर्माण संभव है याद रखें कि जब युवा विचारशील होते हैं राष्ट्र सशक्त होता है जब युवा नैतिक होते हैं तो लोकतंत्र स्थाई होता है और जब युवा समर्पित होते हैं तो इतिहास नई दिशा लेता है आज का दिन आत्म मंथन का अवसर प्रदान करता है कि विश्वविद्यालय केवल डिग्रियां प्रदान करने वाला संस्थान मात्रा नहीं बल्कि वह राष्ट्र की चेतना चरित्र और सामर्थ्य को करने वाला सशक्त केंद्र है यह बात चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कही। 


विश्वविद्यालय की बीते 4 वर्षों में मिली उपलब्धियां को बताते हुए कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि जागरूक नागरिक संवेदनशील नेता वैज्ञानिक ईमानदार प्रशासक और जिम्मेदार उद्यमी यहीं से निकलते हैं विश्वविद्यालय अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से कृषि स्वास्थ्य ऊर्जा रक्षा जलवायु और डिजिटल भारत की चुनौतियों के समाधान प्रस्तुत करते हैं समाज के साथ जोड़कर वे शिक्षा को सेवा समाधान और समावेशन का माध्यम बनते हैं। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि विश्वविद्यालय राष्ट्र की प्रगति यात्रा को दिशा दें जहां ज्ञान केवल रोजगार तक सीमित ना रहे बल्कि राष्ट्र निर्माण का आधार बनाएं जहां युवा प्रतिस्पर्धी ही नहीं बल्कि उत्तरदाई नागरिक बने और जहां शोध केवल प्रशासन नहीं बल्कि जनकल्याण का माध्यम बने विश्वविद्यालय शिक्षा और शोध की हर किरण भारत के उज्जवल भविष्य को आलोकित करें। इससे पूर्व कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने ध्वजारोहण किया तथा सभी को 77 वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी। 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज अमृत कल की और तीव्र गति से अग्रसर है, आत्मनिर्भर भारत डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया तथा नवाचार एवं स्टार्टअप संस्कृति ने देश की अर्थव्यवस्था और युवा शक्ति को नई दिशा दी है। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने एनसीसी के तीन कैडेट्स को भी सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ परिसर में लगी सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। 


इस अवसर पर कुलसचिव डॉक्टर अनिल कुमार यादव वित्त अधिकारी रमेश चंद्र छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, कुलानुशासक प्रोफेसर वीरपाल सिंह, वरिष्ठ प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा प्रोफेसर पीके शर्मा प्रोफेसर अतवीर सिंह प्रोफेसर विजय मलिक प्रोफेसर रमाकांत प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा प्रोफेसर विजय जायसवाल डॉक्टर नीरज सिंघल डॉक्टर प्रदीप चौधरी डीआर वैशाली पाटील मीडिया सेल सदस्य मितेंद्र कुमार गुप्ता इंजीनियर प्रवीण पवार इंजीनियर विकास त्यागी इंजीनियर मनोज कुमार इंजीनियर मनीष मिश्रा संयुक्त विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here