Breaking

Your Ads Here

Monday, January 5, 2026

सुभारती विवि में मनाई गई केरल वर्मा पझस्सी राजा की जयंती

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं दूरदर्शी शासक केरल वर्मा पझस्सी राजा की जयंती श्रद्धा, गरिमा और उत्साह के साथ कॉलेज के एट्रियम में मनाई गई। महाविद्यालय का नामकरण इसी महान व्यक्तित्व के नाम पर है, जिनका जीवन, संघर्ष और आदर्श आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।


कार्यक्रम की शुरुआत जीवन विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धीर पाल सिंह द्वारा केरल वर्मा पझस्सी राजा के जीवन, उनके ऐतिहासिक योगदान तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए संक्षिप्त एवं सारगर्भित परिचय के साथ हुई। इस अवसर पर आयोजित हवन समारोह ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सकारात्मक भावनाओं से ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. रविंद्र कुमार जैन ने उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों से केरल वर्मा पझस्सी राजा के आदर्शों, मूल्यों, साहस और राष्ट्रप्रेम से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान पॉलिटेक्निक के संकायाध्यक्ष डॉ. एस. सी. तिवारी को विज्ञान संकायाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे आयोजन की गरिमा में और वृद्धि हुई। इसके पश्चात केरल वर्मा पझस्सी राजा को श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया।


इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को स्मरणीय बनाया। अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here