नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरूरपुर पुलिस की सोमवार रात्रि गोकशी का प्रयास करने
वाले गोकश से मुठभेड़ हो गई। थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि हर्रा मोड पर वे चेकिंग
कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि करीब 7-8 अज्ञात व्यक्तियों ने खिवाई के जंगल
में हिण्डन नदी की पटरी के पास गन्ने के खेत में एक पशु को काटने के उद्देश्य से बांध
रखा है।
सूचना पर बताए स्थान पर छापा मारा गया। पुलिस को देख गोकश
भागने लगे और फायर कर दिया। अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी,
जिसमें आवेश पुत्र अनीश उर्फ गोला निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला हाल निवासी खजूर
के पेड के पास श्यामनगर थाना लिसाड़ीगेट के बाएं पैर में गोली लग गई। इस दौरान तमन्चा,
कारतूस, स्कूटी, गोकशी करने के उपकरण व एक जिन्दा गाय बरामद हुई। जबकि नदीम पुत्र जुल्फिकार,
शुएब पुत्र दिलशाद, सलमान पुत्र यूसुफ, शाद पुत्र शाहिद, उजैफ पुत्र अनीश उर्फ गोला
व अन्य 2-3 व्यक्ति अज्ञात अंधेरे में ईख का सहारा लेकर मौक से भाग गए।

No comments:
Post a Comment