Breaking

Your Ads Here

Friday, January 23, 2026

सांस्कृतिक जागरूकता कार्यक्रमों से गूंजा मेरठ



एनसीजेडसीसी के आयोजन में शोभायात्रा, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनसीजेडसीसी), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एवं जिला प्रशासन मेरठ के सहयोग से राष्ट्रीय मूल्यों, सांस्कृतिक विरासत और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विविध सांस्कृतिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

प्रातः 9:30 बजे सदर थाना से शहीद स्मारक तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सीएबी इंटर कॉलेज एनसीसी यूनिट, मेरठ कॉलेज एनसीसी यूनिट, देवनागरिक कॉलेज एनएसएस यूनिट, रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (एनएसएस यूनिट) के लगभग 280 विद्यार्थियों के साथ सदर थाने के पुलिस जवानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर “चलो दिल्ली” विषय पर नुक्कड़ नाटकों का प्रभावशाली मंचन किया गया। हम कदम नाट्य संस्था, आईना कलामंच, मुक्ताकाश नाट्य संस्थान (मेरठ) तथा मानसी सोशल वेलफेयर सोसाइटी, सहारनपुर के लगभग 32 कलाकारों एवं बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिया।

इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुमारी विनीता गुप्ता (सीसीएसयू) को प्रथम, कुमारी कशिश (सीसीएसयू) को द्वितीय तथा हिमानी डूडेजा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं चंचल, आशी, भावना एवं प्रियंशी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई (राज्यसभा सांसद), श्री गुलाम मोहम्मद (विधायक), श्रीचंद शर्मा (एमएलसी), डॉ. विजय कुमार शर्मा (आईएएस), जिलाधिकारी मेरठ, श्रीमती नूपुर गोयल (आईएएस), मुख्य विकास अधिकारी तथा श्री सुनील सिंह, डिप्टी कमिश्नर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह में दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, राष्ट्रगान, प्रधानमंत्री के उद्बोधन का प्रसारण, कवि सम्मेलन, राजस्थानी लोकनृत्य, आल्हा एवं बिरहा गायन, पुरस्कार वितरण तथा वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मेरठ सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here