Breaking

Your Ads Here

Friday, January 23, 2026

वेंक्टेश्वरा में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती एवं बसन्त पंचमी के अवसर पर संस्कृतिक संध्या सरस्वती पूजा व काव्य संगौष्ठी


 



विश्वास राणा
नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती एवं बसन्त पंचमी के सुअवसर पर ’’सांस्कृतिक संध्या, सरस्वती पूजा व काव्य संगौष्ठी’’ का शानदार आयोजन किया गया। विम्स के छात्र-छात्राओ ने देर शाम तक माँ सरस्वती के भक्ति गीतो पर शानदार प्रस्तुतियाँ देकर समारोह को यादगार बना दिया। 

बसन्तोत्सव एवं नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती पर आयोजित ’’सांस्कृतिक संध्या, सरस्वती पूजा एवं काव्य गौष्ठी’’ का शुभारम्भ समूह अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, वित्त निदेशक युवराज सिंह, कवियत्री डाॅ. मधु चतुर्वेदी, विम्स कल्चरल कमेटी की चेयरपर्सन डाॅ. सुप्रीति भटनागर, एमएस डाॅ. सुरेशजी मेहता आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं सुभाषचन्द्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित करके किया। 

काव्यगौष्ठी का शुभारम्भ करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार एवं साहित्य परिषद के अध्यक्ष डाॅ. यतीन्द्र कटारिया ने पढ़ा- 
’’पीली चादर ओढ घरा, मधुर हुआ जहान
आम्र मंजरी बोल उठी, गूँजे प्यारे तान।। 
मुरादाबाद से पधारे कवि मनोज मनु ने यू पढ़ा- 
’’आ गये ऋतुराज तो मौसम सुहाना आ गया
फूल, तरू, पल्लव कली को मुस्कराना आ गया।।

युवा कवि हर्ष अमरोही ने कहा कि- 
’’पीली सरसो के खेतो में बस सूरज सा मुस्काता है
पक्षियों का झुंड शाखो पर, मधुर गान गुनगुनाता है।।

कार्यक्रम अध्यक्षा एवं देश की विख्यात कवियत्री डाॅ. मधु चतुर्वेदी ने पढ़ा- 
’’चाँदनी रात हो आपका साथ हो
रोज यू जिन्दगी से मुलाकात हो।। 

प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि- 
’’अंधेरे हर किसी इंसान का मकसद नहीं होते
उजालो में पले हर शक्स की सरहद नहीं होते।।

कवि राम कुमार पाल, कुलपति प्रो0 कृष्णकान्त दवे, डाॅ0 ज्योति सिंह, डाॅ0 नीतू पंवार आदि ने भी काव्य पाठ किया। इस अवसर पर डायरेक्टर एकेडमिक डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 अनुभव भटनागर, डाॅ0 सची अहलावत, डाॅ0 दीपाली, डाॅ0 ओमप्रकाश गोसाई, डाॅ0 थाॅमस, डाॅ0 राम गुप्ता, डाॅ0 शिल्पा रैना, डाॅ0 आरती गुप्ता, डाॅ0 सुमन, डाॅ0 विकास पाण्डेय, डाॅ0 आनन्द सेन गुप्ता, एस0एस0 बघेल, मारूफ चैधरी, अरूण गोस्वामी, विशाल शर्मा, संजीव राय, वर्षा, शक्ति ध्वज सिंह, अनिकेत पंत, प्रीतपाल, विनीत, अजय, राहुल, मेरठ परिसर से डाॅ0 पंकज कुमार, डॉ राहुल शर्मा, डॉ बीसी दुबे, बृजपाल सिंह, बालाजी मलयाप्पम, एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here