अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। पुलिस 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लगातार पैदल गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। थाना क्षेत्र में आने जाने वाले वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों की विशेष निगरानी रखी जा रही है।
कस्बे में मुख्य मार्ग, बाईपास तिराहा, रामराज चौकी और संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग कर रही है। इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच के साथ-साथ वाहन चालकों के कागजात भी चेक किया जा रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह ने बताया की चेकिंग का मुख्य उद्देश्य किसी भी अवैध गतिविधि, संदिग्ध वस्तु या असामाजिक तत्वों पर नजर रखना है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 26 जनवरी के अवसर पर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।वही उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
वही थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सकें। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए सहयोग का भरोसा जताया।
No comments:
Post a Comment