Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 24, 2026

कृषि विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया


उत्सव भारद्वाज
नित्य संदेश, मेरठ। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और बड़े धूमधाम के साथ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को मनाया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉक्टर के के सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश लगातार विकसित प्रदेश बनता जा रहा है यहां पर कृषि के साथ-साथ क्षेत्र में भी विकास हुआ है इसी प्रदेश ने देश को सबसे अधिक प्रधानमंत्री दिए यहां पर ही सभी प्रकार के तीर्थ स्थान रामलाल की जन्मस्थली अयोध्या कृष्ण जन्मस्थली मथुरा तथा संगम भी स्थित है इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया इस दौरान छात्रों को सम्मानित किया गया। 

इस दौरान वित्त नियंत्रक पंकज चतुर्वेदी कुलसचिव प्रोफेसर रामजी सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर डीके सिंह निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट डॉ आर एस सेंगर निदेशक शोध प्रोफेसर कमल खिलाड़ी विभिन्न महाविद्यालय के अधिष्ठाता निदेशकगण शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here