नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्राचार्या प्रोफेसर अंजू सिंह के निर्देशन में एनसीसी प्रभारी कैप्टन प्रो. लता कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी मनीषा भूषण, प्रो०. मोनिका चौधरी, रेंजर्स समिति से प्रो. गीता चौधरी के नेतृत्व में प्राध्यापकों एवं छात्राओं द्वारा मतदाता की शपथ ली गई।
महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी को मतदाता दिवस पर स्वस्थ मतदान की शपथ दिलाई और छात्राओं को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों का संवर्धन एवं निर्वाचन प्रक्रिया को निष्ठापूर्वक व निष्पक्षतापूर्ण तरीके से करने, कराने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य मतदाता की केंद्रीयता को रेखांकित करना, नागरिकों के बीच चुनावी जागरूकता बढ़ाना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रेरित करना है। इस आयोजन के दौरान नए मतदाताओं, विशेषकर युवा व्यक्तियों के नामांकन को भी बढ़ावा दिया जाता है। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

No comments:
Post a Comment