नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह के संरक्षण एवं डॉ. भावना सिंह के नेतृत्व में ईपीसी- 2 के अंतर्गत आर्ट एंड क्राफ्ट हेतु एक त्रिदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला में क्राफ्ट विशेषज्ञ डॉ. रितिका जैन ने कार्यशाला में बी एडo प्रथम वर्ष की छात्राओं को को प्रथम दिवस में लिप्पन आर्ट द्वितीय दिवस में डाई एंड डाई, गॉसिप गर्ल्स एवं तृतीय दिवस में बॉटल क्राफ्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया।
B.ed प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अपनी रुचि एवं प्रतिभा के अनुसार अनेक कलाकृतियां एवं क्राफ्ट निर्मित किया कार्यशाला का उद्देश्य छात्राध्यापिकाओं में कला एवं सौंदर्य का जीवन में महत्व एवं शिक्षक प्रशिक्षण में इस कुशलता का उपयोग करके शिक्षण अधिगम को प्रभावी बनाने एवं अपने शिक्षण में उनके उपयोग को बढ़ावा देने का रहा।महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.(डॉ). अंजू सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक शिक्षक छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत होता है और वह यदि अपनी सौंदर्य कला के माध्यम से छात्राओं के अधिगम को अधिक प्रभावी बना सकता है अतः छात्रों के द्वारा निर्मित समस्त कलाकृतियां एवं क्राफ्ट के लिए उन्हें बधाई भी दी। कार्यशाला में बीएड विभाग के समस्त प्राध्यापकों डॉ शालिनी सिंह ,डॉ पारुल मलिक ,डॉ दीपा गुप्ता ,डॉ आशीष पाठक ,डॉ रतन सिंह का विशेष सहयोग रहा l

No comments:
Post a Comment