Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 7, 2026

धूमधाम से निकलेगी रविदास जयंती पर शोभा यात्रा

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। संत शिरोमणि गुरु रविदास के 649वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। रविदास धर्मशाला भगतपुरा में आयोजन समिति के चुनाव हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता चंद्रभान जाटव ने की। आयोजन समिति के अध्यक्ष हेतु कई नाम पर विचार विमर्श हुआ, अंत में राजकुमार सिंह राजू पूर्व पार्षद को समिति का अध्यक्ष चुना गया।

राजकुमार सिंह पूर्व में शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। कोषाध्यक्ष पद हेतु विनोद राणा व संयोजक मनीष जाटव मनी को चुना गया। आगामी एक फरवरी को विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा जाटव मंदिर पूर्वा महावीर निकट अग्रसेन भवन चौराहा रेलवे रोड से प्रारंभ होगी, विभिन्न मार्गो से होते हुए भगवतपुर स्थित रविदास मंदिर पर समापन होगा। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी ने राजकुमार सिंह राजू को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है। बैठक में चेतन्य देव स्वामी, संगीता राहुल, जगपाल सिंह बौद्ध, विनोद कबाड़ी, रोहतास कर्दम, पवन चित्तौड़िया, उमेश सिद्धार्थ, राजकिशोर, यशपाल सिंह, वरुण कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here