रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डेढ़ महापूर्व थाना क्षेत्र ग्राम बहादुरपुर में खेत की डोल को लेकर हुए विवाद को लेकर एक पक्ष जयवीर पुत्र अनूप सिंह व दूसरे पक्ष रोशनी पत्नी हरवीर कहासूनी के बाद मामला बढ़ गया था, जिसमें जयवीर पुत्र अनूप सिंह ने अपनी लाइसेंस बंदूक से फायर कर दिया था, जिसमें रोशनी हरबीर पुत्र के छर्रे लगने से घायल हो गए थे, पीड़ित रोशनी पत्नी हरवीर ने जयवीर पुत्र अनूप सिंह व आदित्य पुत्र जयवीर के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना पुलिस तभी से आरोपी की तलाश कर रही थी। रविवार को थाने में तैनात एस आई बिजेंद्र यादव ने मय फोर्स के साथ आरोपी जयवीर के घर दबिश देते आरोपी गिरफ्तार कर लिया उसके पास से लाइसेंस बंदूक एक जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद कर थाने ले आई पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment