Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 7, 2026

मवाना चीनी मिल ने 37.40 करोड़ रुपये का किया गन्ना मूल्य भुगतान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। चीनी मिल ने 27 दिसंबर 2025 तक किए गए गन्ना खरीद का 260.45 करोड़ रुपये का कुल गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। 06 जनवरी 2026 को पेराई सत्र 2025-26 का गन्ना मूल्य भुगतान 20 से 27 दिसंबर 2025 तक की एडवाइज के साथ 37.40 करोड़ रुपये का कुल गन्ना मूल्य भुगतान सम्बन्धित समितियों को भेज दिया है। मवाना चीनी मिल इस वर्ष 06 जनवरी 2026 तक कुल 77.98 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है। 

वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना एवं प्रशासन) प्रमोद बालियान ने किसानों से आग्रह किया कि एसएमएस मिलने पर गन्ने की कटाई करें एवं चीनी मिल को साफ ताजा, जड़ पत्ती अगोंला व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें। खेत में खड़े गन्ने को न डूडे तथा गन्ना निर्धारित हाड़े पर ही चीनी मिल को आपूर्ति करें। क्रय केन्द्रों पर एडवांस गन्ना न डाले। एडवांस गन्ने की मिल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here