Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 28, 2026

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वेंक्टेश्वरा में वृहृद नेत्र जाँच एवं चिकित्सा वे स्वास्थय शिविर का आयोजन



विश्वास राणा 
नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पीटल ’’विम्स’’ एवं एनएचएआई के संयुक्त तत्वाँधान में मेरठ, मुरादाबाद में चार अलग-अलग टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्र्तगत ’’निशुल्क चार सौ से अधिक बस, ट्रक, आॅटो, टैम्पो, चालको की नेत्र जाँच एवं स्वास्थय परीक्षण कर उनको निशुल्क दवाईयाँ भी वितरित की गयी। 

वेंक्टेश्वरा समूह अध्यक्ष ने इसे सरकार की शानदार पहल बताते हुए अगले एक माह तक संस्थान के छात्र-छात्राओ द्वारा मेरठ, मुरादाबाद मण्डल में दोपहिया वाहनो को हेलमेट एवं चार पहिया वाहनो को सीट वेल्ट लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। 

वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पीटल विम्स एवं एन0एच0ए0आई0 के संयुक्त तत्वाँधान मंे आयोजित ’’वृहृद नेत्र परीक्षण व चिकित्सा शिविर’’ का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, भारतीय सड़क ब्यूरो के वरिष्ठ प्रबन्धक ललित मोहन तिवारी, एन0एच0ए0आई0 मैनेजर जयवर्द्धन सिंह, एम0एस0 डाॅ0 सुरेश जी मेहता, निदेशक अजय श्रीवास्तव, जीएम हाॅस्पीटल मेघा सबरवाल आदि ने फीता काटकर किया। 

इस अवसर पर नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ0 किशोर गोवेकर, डाॅ0 आलोक गुप्ता, डाॅ0 अदिति बंसल, वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ0 सिद्धार्थ डे, डाॅ0 प्रणब, डाॅ0 रजत, आनन्द नागर, शैलेन्द्र सिंह, टोल एच0आर0 मैनेजर तरूण तिवारी, टीआई अनुज मलिक, मोहित, योगेश शर्मा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here