Breaking

Your Ads Here

Friday, January 23, 2026

पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए युवक पर किया हमला

 


नित्य संदेश ब्यूरो

रोहटा: थाना क्षेत्र के पूठखास गांव में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए युवक पर हमला कर दिया। बीच बचाव को आई महिला भी घायल हो गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के आने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाने में दी तहरीर में पूठखास निवासी देवेन्द्र शर्मा पुत्र कपिल देव शर्मा ने बताया कि उसके पड़ोसी रंजिश रखते है। गुरूवार को उसका भाई सुनील उर्फ मोनी घर बैठा था। इसी बीच आरोपित बंटी, राहुल, आकाश पुत्र स्व. मुकेश ने राधा पत्नी नीरज ने आकर गाली गलौज कर दी। गाली देने का विरोध करने पर आरोपितों ने हमला कर दिया। बीच बचाव आई गीता पत्नी देवेन्द्र घायल हो गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के आने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को सीएचसी में उपचार कराया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here