नित्य संदेश ब्यूरो
रोहटा। बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड, यूनिट किनौनी में उद्योगपति, गांधीवादी विचारों से प्रेरित एवं राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री कमलनयन बजाज जी की 111वीं जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कमलनयन बजाज के जीवन, उनके दूरदर्शी नेतृत्व और बजाज समूह को एक सशक्त एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह के रूप में स्थापित करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, सादगी और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर इकाई प्रमुख केपी सिंह, पी के श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, जयवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, संजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

No comments:
Post a Comment