Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 31, 2026

श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट केवल एक वैचारिक संगठन नहीं, बल्कि एक सक्रिय और समर्पित सेवा संस्था: विनीत शारदा



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की आम सभा आई.ए. भवन, दिल्ली रोड पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। सभा में व्यापार प्रकोष्ठ व श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत बड़ी माला पहनाकर किया गया।


प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा ने अपने संबोधन में कहा कि श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट केवल एक वैचारिक संगठन नहीं, बल्कि एक सक्रिय और समर्पित सेवा संस्था है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित श्री लक्ष्मी नारायण का भव्य मंदिर, अस्पताल एवं वृद्धाश्रम सेवा और संस्कार के जीवंत प्रतीक होंगे। श्री शारदा ने कहा सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड में प्रदेश इकाई क्षेत्र इकाई ओर हर जिले की इकाई का गठन 3 महीने के अंदर पूरे उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड में जाकर करेंगे अग्रसेन सेवा ट्रस्ट वैश्य समाज को मजबूत करने वाला संघठन बनायेगे महाराजा अग्रसेन जी के विचार से सबको अवगत कराकर समाजवाद को मजबूत करेंगे! विनीत शारदा ने अपनी मांग को दुबारा दोहराते हुए कहां मेरठ का नाम महाराजा अग्रसेन जी नाम पर रखा जाए शारदा ने यह मांग मंच से केन्द्र ओर प्रदेश सरकार से की !

विनीत शारदा ने कहां मेरा जन्म व्यापारी ओर वैश्य समाज के लिए हुआ है व्यापारी ओर वैश्य समाज मेरी आत्मा है जहां इनके शरीर के पसीने की ऐक भी कत्तर गिरेगी बहा विनीत शारदा के शरीर के खून की ऐक,ऐक कतर व्यापारी ओर मेरे समाज के काम आएगी 
ट्रस्ट के महामंत्री श्री गिरिश बंसल ने कहा कि बदलते समय में समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को अपनी संस्कृति और संस्कारों से जोड़कर रखना है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म केवल पूजा-पद्धति नहीं, बल्कि जीवन जीने की दिशा है, जो सेवा, सत्य और सामाजिक दायित्व का संदेश देता है।

अश्वनी गुप्ता ने निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर समाज को जोड़ने और संस्कारों का केंद्र बनेगा, अस्पताल जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएँ देगा और वृद्धाश्रम बुजुर्गों के लिए सम्मान व सहारा बनेगा। उन्होंने कहा कि ये सभी कार्य सामूहिक सहभागिता से पूरे किए जाएंगे। मंदिर समिति के संयोजक श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है और वर्ष 2026 में ही मंदिर के उद्घाटन का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण समिति के संयोजक श्री अशोक गुप्ता ने जानकारी दी कि आगामी चरण में अस्पताल एवं वृद्धाश्रम के निर्माण कार्य को भी तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभी कार्य पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ संचालित हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि समाज का तन-मन-धन से सहयोग मिलता रहा तो सभी योजनाएँ समय पर पूर्ण होंगी।

अध्यक्ष का आभार एवं समापन
सभा के अंत में ट्रस्ट अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र अग्रवाल ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रस्ट को समाज का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। ट्रस्ट का उद्देश्य समाज को संगठित कर संस्कृति, संस्कार, मानव सेवा, पर्यावरण संरक्षण एवं पशु सेवा को प्राथमिकता देना है।
सभा में सुरेश गुप्ता, अनुराधा (अनु अग्रवाल), अश्वनी गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, पुलकित, अमित, राहुल, अजय, दीपक, मुकेश, राकेश सर्राफ, पुष्कर, अजय, एस.एन. बंसल प्रदीप अग्रवाल कमलेश गुप्ता राजेश गोयल संजय अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here