Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 24, 2026

देश की तरक्की और खुशहाली के लिये एकता भाईचारा जरूरी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। इमाम हजरत अली के बेटो हजरत इमाम हुसैन व गाज़ी हज़रत-ए-अब्बास की यौमे विलादत (जन्म दिवस) पर मनसबिया घण्टाघर छोटी कर्बला, चौड़ा कुंआ, जै़दी फार्म दरबारे हुसैनी इमामबारगाह पंजेतनी, जैदी सोसायटी, इमामबारगाह अबु तालिब लोहिया नगर में महफिल-ए-मिलाद का आयोजन किया गया इसमें अनेकों शायरों ने कसीदे पढ़े तथा देश की तरक्की, खुशहाली, अमनोअमान के लिये दुआयें की गयीं। 

इस मुबारक मौके पर अली मिशन सोसायटी की जानिब से कौमी एकता मार्ग स्थित शाह जलाल चौक पर सबील पैगाम-ए-इन्सानियत लगायी गयी जिसका उद्घाटन मौलाना राशिद अली जैदी, मौलाना अमीर आलम तथा मौलाना अल्ताफ हुसैन ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजक हैदर अब्बास रिज़वी, बुरहान जै़दी ने अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं व गुलाब के फूलों से किया। सबील में राहगीरों को दूध व फल वितरित किये गये। इस मौके पर उलमा ने अपनी तकरीरों में पैगाम दिया कि दीन-ए-इस्लाम के उसूलों की पैरवी करते हुये हम एक खुशगवार और मिसाली जिन्दगी गुजार सकते हैं। हमें दीन-ए-इस्लाम यह पैगाम देता है कि इन्सानियत को बचाने के लिये हमें मज़हब नहीं देखना चाहिये। देश की तरक्की और खुशहाली के लिये एकता भाईचारा जरूरी है। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुये अली अली मिशन सोसायटी के संयोजक अली हैदर रिज़वी ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि इमाम हुसैन के पैगाम-ए-इन्सानियत को अवाम तक पहुंचाया जाये ताकि इन्सानों के बीच फासले खत्म करके मौहब्बत कायम हो सके। इस दौरान अयाज़ हुसैन, जावेद रज़ा, मौ0 मेहदी, युसूफ हुसैन ने इमाम हुसैन और हजरत अब्बास की शान में कसीदे पढ़कर माहौल को खुशगवार बना दिया। 

कार्यक्रम में हाजी खुर्शीद जै़दी, हाजी अंजुम जै़दी, हाजी शमशाद अली जै़दी, डा0 हसन जै़दी, डा0 फिरोज जैदी, अनीस मेरठी, सलीम अख्तर, मनसब जै़दी, खुशहाल जै़दी, नवी जै़दी सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here