-22 दिसंबर से बंद सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, शिक्षा जगत
में मची हलचल
तरुण आहूजा
नित्य संदेश, मेरठ। लोहिया नगर स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल से जुड़े विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया है। एडवोकेट अनुज शर्मा, एडवोकेट विजय कुमार तेवतिया, एडवोकेट सुशील कुमार शर्मा, एडवोकेट शगुन मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिससे शिक्षा जगत में हलचल मच गई है।
मीडिया प्रवक्ता ने बताया, अमनप्रीत कौर, नीलू गर्ग, डॉ.
पारुल चौधरी, डॉ. पूजा गुप्ता, विजय कुमार, सिमरन त्रिखा, सचिन कुमार, विवेक शर्मा,
पूनम शर्मा सहित अन्य के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई है। 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों
के लिए स्कूल 22 तारीख से बंद है, जिसके कारण बोर्ड परीक्षाओं की निकटता पर अभिभावक
चिंतित हैं। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और भविष्य
असमंजस में है।
नेहा आनंद नई प्रिंसिपल नियुक्त
प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंसिपल रश्मि मिश्रा को सेवा
से समाप्त कर दिया गया है, जिनकी जगह अब नेहा आनंद को सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल का कार्यभार
सौंपा गया है। नए प्रिंसिपल के नेतृत्व में स्कूल संचालन संबंधी समस्याओं का शीघ्र
समाधान निकलने की उम्मीद है। स्कूल दोबारा खुलने की तिथि तथा 10वीं-12वीं के छात्रों
की पढ़ाई व परीक्षा तैयारी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर जल्द अपडेट जारी किया जाएगा।
इसके अलावा, स्कूल के ट्रस्टी द्वारा सभी अभिभावकों, स्टाफ और हितधारकों से अपील की
गई कि वे धैर्य बनाए रखें।

No comments:
Post a Comment