Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 27, 2026

राजनीति विज्ञान विभाग के शालू और जतिन ने हरियाणा लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) परीक्षा में सफलता हासिल की


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के राजनीति विज्ञान विभाग के दो मेधावी विद्यार्थी शालू और जतिन ने हरियाणा लोक सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विभाग एवं विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। 

प्रारंभिक, मुख्य एवं साक्षात्कार तीनों चरणों में होने वाली इस कठिन परीक्षा के लिए दोनों विद्यार्थियों ने कठोर परिश्रम और अध्ययन में अनुशासन को सतत जारी रखा। उनकी सफलता पर विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. मुनेश कुमार और विभाग के समस्त शिक्षकों ने बधाई दी। दोनों की सफलता से उनके परिवार में बेहद खुशी का माहौल है। 

जतिन बताते हैं कि अपने व्यक्तिगत जीवन में अनेक चुनौतियों के बावजूद उन्होंने अध्ययन को अपनी समस्त चुनौतियों के समाधान का जरिया बनाया और परिणाम सबके सामने हैं। 

वही शालू ने नियमित रूप से पुस्तकालय में अध्ययन कर इस कठिन परीक्षा के तीनों पड़ावों को पार किया। अपने परिवार और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन और सहयोग को शालू इस परीक्षा में सफलता की मुख्य प्रेरक शक्ति बताती हैं।

विभाग के विद्यार्थियों की यह सफलता विभाग की उत्कृष्ट कार्य संस्कृति और छात्र उन्मुखता को परिलक्षित करती है। 
दोनों सफल अभ्यर्थियों ने अकादमिकी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और एक बेहतर शिक्षण के रूप में उभरने के अपने संकल्प जाहिर किया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here