नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई साकेत, गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को सीनियर वर्ग का फाइनल मैच स्टैग योद्धा और अमृतसर राजपूत वॉरियर्स टीम के बीच हुआ। इसमें स्टैग योद्धा ने 67 रन से मैच जीता और ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर स्टैग योद्धा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इसमें चेतन ने 43, अरमान अंसारी ने 40, नमन ने 35 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में शहबाज ने दो, कृष्णा, अर्जुन ने भी दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमृतसर राजपूत वॉरियर्स की टीम 17.4 ओवर में 125 पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से दिलजौत ने 41, कृष्णा ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में मनी ने 4, हर्ष ने एक, अर्जुन ने एक विकेट लिया। स्टैग योद्धा ने 67 रन से जीत प्राप्त की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. रेनू काम्बोज व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अर्जुन कोहली ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को 21000 व उप विजेता को 15000 रुपये धनराशि देकर भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर ईश्वर चंद गंभीर, कुलदीप सिंह, रजनीश कोशल ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विवेक कोहली, आईटीआई साकेत के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, राहुल दत्ता, शोभित त्यागी, ऋषभ एकेडमी के संजय जैन, यश करन सिंह सालवान का विशेष सहयोग रहा। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 11 जनवरी से जूनियर वर्ग के मैच होंगे।
No comments:
Post a Comment