Breaking

Your Ads Here

Friday, January 9, 2026

राधने के लाल सुहैल ने किया कमाल ग्राम राधने का किया नाम रोशन


इकराम चौधरी
किठौर। क्षेत्र के ग्राम राधना इनायतपुर निवासी मोहम्मद सुहेल ने गांव के साथ-साथ स्टार अल फलाह इंटर कॉलेज का भी नाम रोशन किया। स्टार अल फलाह इंटर कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मोहम्मद सुहेल को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्टार अल फलाह इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर नुसरत अली ने कहा कि शिक्षा से बढ़कर कुछ नहीं। उन्होंने सभी से अपने बच्चों को तालीम हासिल करने की अपील की। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों लोग कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।

All India rank 31 
J.E CIVIL में सिलेक्शन होने पर सुहैल पुत्र चौधरी मसीउल्लाह और उनके अभिभावक और मास्टर शकील , चौधरी जाहिद और शराफत का कॉलेज में छात्र छात्राओं द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here