Breaking

Your Ads Here

Friday, January 30, 2026

शोभित विश्वविद्यालय के एमबीए के पाँच छात्रों का प्रतिष्ठित एडटेक कंपनी में 9 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चयन



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के NICE स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज विभाग के एमबीए के पाँच छात्रों—कमल पूनिया, आयन प्रधान, विशु कुमार सिंह, अनिकेत यादव एवं अभिषेक कुमार—ने प्रतिष्ठित एडटेक कंपनी लॉन्च्ड ग्लोबल में ₹9 लाख वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्लेसमेंट ड्राइव वर्चुअल मोड के माध्यम से आयोजित की गई थी।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी ने चयनित छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार की सफलताएँ विश्वविद्यालय की अकादमिक गुणवत्ता, नवाचार तथा उद्योग सहयोग की मजबूत नींव को दर्शाती हैं और छात्रों को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। विश्वविद्यालय के सीनियर निदेशक (कॉरपोरेट रिलेशन्स) प्रो. (डॉ.) देवेंद्र नरायण ने भी चयनित छात्रों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार डबास ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि एक कठोर एवं सघन चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार चरणों के माध्यम से छात्रों ने यह उपलब्धि प्राप्त की है। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय सदैव अपने छात्रों को सर्वोत्तम कौशल, व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं उत्कृष्ट रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के माध्यम से निरंतर अपने छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा हैं।

अंत में चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय शोभित विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा संकाय सदस्यों को देते हुए कहा कि उनके सतत मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के माध्यम से हमें यह उपलब्धि मिल पाई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here