Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 3, 2026

फर्जी टिकट–वीजा देकर 16.50 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
किठौर। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से फर्जी एयरप्लेन टिकट और फर्जी वीजा बरामद किए गए हैं। यह गिरोह लंबे समय से भोले-भाले युवकों को थाईलैंड भेजने का झांसा देकर ठगी कर रहा था।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार रहीस पुत्र लईक निवासी ग्राम पिपलाना थाना भौजपुर जिला मुरादाबाद अपने साथियों वरीस, वसीम, मुजम्मिल एवं लईक के साथ मिलकर विदेश में नौकरी व बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। पीड़ितों से मोटी रकम वसूलने के बाद उन्हें फर्जी हवाई टिकट और फर्जी वीजा थमा दिए जाते थे। जांच में सामने आया कि गिरोह द्वारा शाहआलम पुत्र नफीस अहमद निवासी ग्राम बोन्द्रा, शादाब पुत्र रियाजुल निवासी बोन्द्रा, यूसुफ पुत्र यूनुस, फहीम पुत्र यूनुस निवासी ललियाना, कोकब पुत्र आरिफ निवासी असीलपुर, सचिन कुमार पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम तितारसी जिला शामली, अमीर आजम पुत्र लियाकत, सुहैल पुत्र नासिर, साबिर पुत्र अनवार, नावेद पुत्र जावेद निवासी मोहल्ला चैनापुरी थाना कोतवाली देहात हापुड़ तथा सलाउद्दीन पुत्र मौ. यामीन निवासी सलारपुर जानसठ जिला मुजफ्फरनगर समेत कई लोगों से थाईलैंड भेजने के नाम पर कुल 16 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की गई। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित शाहआलम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here