नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आईटीआई साकेत और गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को सब जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी के बीच हुआ। इसमें जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीतकर सब जूनियर वर्ग की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मैच में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में दस विकेट खोकर 175 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.5 ओवर 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर मैच जीता। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि सब जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अविरल, बल्लेबाज ईशांत व मैन ऑफ द सीरीज ध्रुव को चुना गया। मुख्य अतिथि व्यापारी नेता रजनीश कौशल ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग के मैच 5 जनवरी से शुरू होंगे। इसमें राजपूत वॉरियर्स अमृतसर, नेशनल क्रिकेट क्लब बुलंदशहर, स्टैग यौद्धा, ऋषभ एकेडमी, मेरठ चैंपियंस, जीटीबी आदि टीम भाग रही हैं।
No comments:
Post a Comment