Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 7, 2026

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय का ’’एकादश दीक्षान्त समारोह’’ आगामी 15 जनवरी को होगा आयोजित



विश्वास राणा

नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के आगामी 15 जनवरी को ’’एकादश दीक्षान्त समारोह’’ को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय प्रबन्धन/प्रशासन ने इस एकादश (11वें) दीक्षान्त समारोह में शिरकत करने वाले अतिथियों/शिक्षाविदो, उपाधि पाने वाले स्टूडेन्टस एवं विश्वविद्यालय की पिछले डेढ दशक की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। 


श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के डाॅ. सीवी रमन सभागार में आगामी 15 जनवरी को आयोजित होने जा रहे एकादश दीक्षान्त समारोह के लिए आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ. राजीव त्यागी ने बताया कि विश्वविद्यालय का एकादश दीक्षान्त समारोह आगामी पन्द्रह जनवरी गुरुवार को आयोजित होने जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा डाॅ. योगेन्द्र उपाध्याय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होगे। इसके साथ ही जनपद के प्रभारी मंत्री केपी मलिक, सांसद अमारोहा कँवर सिंह तंवर, शिक्षक एवं स्नातक विधायकगण, मण्डल भर के जनप्रतिनिधि, शीर्ष प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद भी इस दीक्षान्त समारोह का हिस्सा बनेगे। देश के विख्यात शिक्षाविद एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए0आई0यू0) के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डाॅ.) डीएस चौहान की गरिमामयी उपस्थिति डिग्री पाने वाले हजारों स्टूडेन्टस को प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्रदान करने का काम करेगी। 


वेंक्टेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि का उदबोधन जहां एक और हजारो युवाओ को आगे के स्वर्णिम कैरियर के लिए दिशा देने का काम करेगा, वही दूसरी और ’’एकेडमिक एक्सीलेंस’’ (उत्कृष्ट प्रदर्शन) करने वाले दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओ को ’’स्वर्ण पदक’’ से नवाजा जाएगा। इसके साथ ही इस वर्ष मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएट पूरा करने वाले चैहद छात्रो को ’’डाॅक्टर ऑफ मेडिसिन’’ यानि ’’एमडी’’ की उपाधि प्रदान की जायेगी। विश्वविद्यालय में ओवर आल शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र को ’’चांसलर मेडल’’ (कुलाधिपति पदक) से विभूषित किया जायेगा। 


इस अवसर पर कुलपति प्रो. कृष्णकान्त दवे, विश्वविद्यालय के एडवाईजर प्रो. आरएस शर्मा, डायरेक्टर फाइनेन्स युवराज सिंह, कुलसचिव प्रो. पीयूष कुमार पाण्डेय, डाॅ. राजेश सिंह, डाॅ. ऐना ऐरिक ब्राउन, डाॅ. आशुतोष, डाॅ. राजवर्द्धन, डाॅ. योगेश्वर, डाॅ. सुमन, डाॅ. नीतू पंवार, डाॅ. ओमप्रकाश गोसाई, डाॅ. अश्विन सक्सेना, डाॅ. धीरज दुबे, डाॅ. श्रीराम गुप्ता, डाॅ. मोहित शर्मा, डाॅ. एसके श्रीवास्तव, डाॅ. थाॅमस, डाॅ. शिल्पा रैना, डाॅ. अंजलि भारद्वाज, रीना जोशी, एसएस बघेल, विशाल शर्मा, शक्ति ध्वज, अरूण गोस्वामी, मारूफ चैधरी, प्रीतपाल, मेरठ परिसर से निदेशक डाॅ. प्रताप सिह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here