Breaking

Your Ads Here

Wednesday, January 7, 2026

आसेनाथ आश्रम पर महाराज असेनाथ की पुण्यतिथि मनाई




रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर के मोहल्ला होली वाला स्थित आसेनाथ आश्रम पर महाराज असेनाथ की पुण्यतिथि मनाते हुए विशाल सत्संग आयोजन किया गया। भंडारा कर प्रसाद बाटा गया, जिसमें सैकड़ो लोगों ने भाग लेकर सत्संग सुनकर भजन आनंद लेकर जीवन में प्रेरणा ली, जहां सत्संग में महाराज प्रेमनाथ विजयनाथ ने एक से बढ़कर एक सत्संगी भजन सुनाकर मनुष्य को सही रास्ते पर चलने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता कैलाश बंसल, गौतम, अनिल कुमार एडवोकेट, संदीप जाटव, देवीदास गौतम, महावीर, रतीराम, प्रेम नारायण, सुरेश चंद गौतम आदि लोगों का विशेष सहयोग रहाञ

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here