Breaking

Your Ads Here

Thursday, December 4, 2025

शास्त्रीय संगीत राग गायन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 



नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संगीत विभाग परिषद द्वारा शास्त्रीय संगीत राग गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन डॉ राधा रानी के संयोजन में किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० अंजू सिंह ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया। 


प्रतियोगिता के अंतर्गत विभागीय एम. ए l,lll sem की छात्राओं ने मधुर रागों मेघमलहार, राग यमन, गौडसारंग आदि का तबला संगत के साथ सस्वर गायन किया। प्राचार्य ने छात्राओं से कहा कि अधिक कठिन रियाज व परिश्रम करने से ही हमारा भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम स्थान कु०रुचि नेहरा, स्नेहा मित्तल , द्वितीय स्थान वासुप्रिया , मोनिका तृतीय स्थान एकता, स्वाति तथा सांत्वना कुमारी विशाखा ,ज़रका नैना राधिका और रुक्मणी ने प्राप्त किया । निर्णायक मंडल में डॉ स्वर्णलता कदम व डॉ शालिनी वर्मा रही। प्रतियोगिता में सभी संगीत विभाग की छात्राएं व विभागीय परिषद के सदस्यगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here